विनोबा भावे के गीता ऑडियो

संसार के सबसे बड़े भूदान के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे की पुण्यतिथि पर भाव स्मरण
आचार्य विनोबा भावे
(11 सितंबर 1895 - 15 नवंबर 1982)
विनोबा भावे के गीता प्रवचन ऑडियो निशुल्क उपलब्ध हैं
मराठी में सुनें (माधवी गणपुले)
---
हिन्दी में सुनें (अनुराग शर्मा)
---
गुजराती में सुनें (भीष्म देसाई)

हुतात्मा सरदार भगत सिंह का जन्मदिन

हुतात्मा भगत सिंह का जीवन सभी देशभक्त भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज 28 सितंबर को उनके जन्मदिन के पावन अवसर पर एक स्मृति।
(जन्म: २७ सितम्बर १९०७, अवसान: २३ मार्च १९३१)
फिल्म: शहीद (1965)
संगीत: प्रेम धवन
गीत: पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल
स्वर: मुकेश, महेंद्र कपूर, राजेंद्र मेहता


मेरा रंग दे बसंती चोला, मेरा रंग दे
मेरा रंग दे बसंती चोला ओये, रंग दे बसंती चोला
माये रंग दे बसंती चोला

दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है
एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है
देख के वीरों की क़ुरबानी अपना दिल भी बोला
मेरा रंग दे बसंती चोला, मेरा रंग दे

जिस चोले को पहन शिवाजी खेले अपनी जान पे
जिसे पहन झांसी की रानी मिट गई अपनी आन पे
आज उसी को पहन के निकला, पहन के निकला
आज उसी को पहन के निकला, हम मस्तों का टोला
मेरा रंग दे बसंती चोला, मेरा रंग दे

स्वाधीनता दिवस पर बधाई!

भारत हमको जान से प्यारा है, सबसे न्यारा गुलिस्तां हमारा है

सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है
भारत माँ की रक्षा में जीवन क़ुर्बान है
भारत हमको जान से प्यारा है

उजड़े नहीं अपना चमन, टूटे नहीं अपना वतन
दुनिया धर धरती कोरी, बरबाद ना करदे कोई
मन्दिर यहाँ, मस्जिद वहाँ, हिन्दू यहाँ मुस्लिम वहाँ
मिलते रहे हम प्यार से
जागो

हिन्दुस्तानी नाम हमारा है, सबसे प्यारा देश हमारा है
जन्मभूमि है हमारी शान से कहेंगे हम
सब ही तो भाई-भाई प्यार से रहेंगे हम
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है

आसाम से गुजरात तक, बंगाल से महाराष्ट्र तक
झनकी सही गुन एक है, भाषा अलग सुर एक है
कश्मीर से मद्रास तक, कह दो सभी हम एक हैं
आवाज़ दो हम एक हैं
जागो!

भगवान तुझे मैं खत लिखता [संगीतकार के स्वर में 8]


संगीतकारों द्वारा गाये गये मधुर गीतों की शृंखला में आइये आज हम सुनते हैं राजा महदी अली खान की कलम से निकला दार्शनिक गीत, "भगवान तुझे मैं खत लिखता"।
आज का गीत "भगवान तुझे मैं खत लिखता" लिया गया है "मनचला" फिल्म से। 1953 में रिलीज़ हुई यह फिल्म जयंत देसाई के निर्देशन में बनी थी, संगीत दिया था प्रसिद्ध संगीत-निर्देशक चित्रगुप्त ने।

भगवान तुझे मैं खत लिखता
गीत: राजा महदी अली खाँ
स्वर और संगीत: चित्रगुप्त
फिल्म: मनचला (1953)





भगवान तुझे मैं खत लिखता, पर तेरा पता मालूम नहीं
भगवान तुझे मैं खत लिखता, पर तेरा पता मालूम नहीं
रो रो लिखता, हो रो रो लिखता जग की विपदा पर तेरा पता मालूम नहीं
भगवान तुझे मैं खत लिखता ...

तुझे बुरा लगे या भला लगे तेरी दुनिया अपने को जमी नहीं
तुझे बुरा लगे या भला लगे तेरी दुनिया अपने को जमी नहीं
कुछ कहते हुए डर लगता है, यहाँ कुत्तों की कुछ कमी नहीं
मालिक तुझे सब समझाता पर तेरा पता, पर तेरा पता मालूम नहीं
भगवान तुझे मैं खत लिखता ...

मेरे सर पे दुखों की गठरी है
मेरे सर पे दुखों की गठरी है रातों को नहीं मैं सोता हूँ
कहीं जाग उठें न पड़ोसी इसलिए ज़ोर से मैं नहीं रोता हूँ
तेरे सामने बैठ के मैं रोता, पर तेरा पता, पर तेरा पता  मालूम नहीं
भगवान तुझे मैं खत लिखता, पर तेरा पता मालूम नहीं

कुछ कहूँ तो दुनिया कहती है, आँसू न बहा, बकवास न कर
बकवास न कर, बकवास न कर
ऐसी दुनिया में मुझे रखके मालिक मेरा सत्यानास न कर, मालिक मेरा सत्यानास न कर
तेरे पास मैं खुद ही अ जाता, पर तेरा पता, पर तेरा पता मालूम नहीं
भगवान तुझे मैं खत लिखता, पर तेरा पता मालूम नहीं

==================
सम्बंधित कड़ियाँ:
==================

1. रूठ के हमसे कहीं - जतिन पंडित
2. पास रहकर भी कोई - जतिन पंडित
3. किस्मत के खेल निराले - रवि
4. हारे भी तो बाज़ी हाथ नहीं
5. प्यार चाहिए - बप्पी लाहिड़ी
6. तुझे मैं ले के चलूँ - किशोर कुमार
7. जीवन क्या है - एम एम कीरवानी

श्रद्धांजलि सुचित्रा सेन

सुचित्रा सेन उर्फ रमा दासगुप्ता (6 अप्रैल 1931 – 17 जनवरी 2014)

जा रे जा रे ओ माखनचोर
गीत: राजेन्द्र कृष्ण; संगीत: हेमंत कुमार
स्वर: लता मंगेशकर, मुहम्मद रफी; फिल्म: चम्पाकली (1957)