विनोबा भावे के गीता ऑडियो
Posted On शनिवार, 15 नवंबर 2014 at by Smart Indian
संसार के सबसे बड़े भूदान के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे की पुण्यतिथि पर भाव स्मरण
![]() |
आचार्य विनोबा भावे (11 सितंबर 1895 - 15 नवंबर 1982) |
विनोबा भावे के गीता प्रवचन ऑडियो निशुल्क उपलब्ध हैं |
मराठी में सुनें (माधवी गणपुले) |
--- |
हिन्दी में सुनें (अनुराग शर्मा) |
--- |
गुजराती में सुनें (भीष्म देसाई) |
कई बार सुनकर ही कुछ कह पाने की औकात बन पायेगी किन्तु शीघ्र ही जल्दी होगी टिप्पणी जो न्याय संगत न बने
कई बार सुनकर ही कुछ कह पाने की औकात बन पायेगी किन्तु शीघ्र ही जल्दी होगी टिप्पणी जो न्याय संगत न बने
पूरा नही सुन पायी हूँ, पर एक सहेजने योग्य पोस्ट है ।
विनोबा जी को नमन
बहुत सुन्दर...उम्दा और बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आपको बहुत बहुत बधाई...
नयी पोस्ट@आंधियाँ भी चले और दिया भी जले
अभी चौथा अध्याय सुन रही हूँ...अद्भुत ज्ञान का भंडार है यह प्रवचन माला...बहुत बहुत बधाई और आभार...विनोबाजी की समझ कितनी गहरी है और कितने सरल ढंग से समझाते हैं, आपका प्रस्तुतिकरण सोने में सुहागा है...
अभी दूसरा अध्याय शुरू हुआ है। बहुत मेहनत की है आपने विनोबा जी के गीत प्रवचनों को सुनवाने के लिए ! बहुत सुन्दर!
अभी दूसरा अध्याय शुरू हुआ है। बहुत मेहनत की है आपने विनोबा जी के गीत प्रवचनों को सुनवाने के लिए ! बहुत सुन्दर!