सादर श्रद्धांजलि - पण्डित नरेन्द्र शर्मा

जन्म: २८ फरवरी १९१३; ग्राम जहांगीरपुर (खुर्जा), उत्तर प्रदेश 
अवसान: ११ फरवरी १९८९; मुम्बई, महाराष्ट्र 

नील लहरों के पार, 
लगी है चीन देश मे आग, 
जाग रे हिन्दुस्तानी जाग 
~ पण्डित नरेन्द्र शर्मा 


अल्पायु से ही साहित्यिक रचनायें करते हुए पंडित नरेन्द्र शर्मा ने 21 वर्ष की आयु में पण्डित मदन मोहन मालवीय द्वारा प्रयाग में स्थापित साप्ताहिक "अभ्युदय" से अपनी सम्पादकीय यात्रा आरम्भ की। काशी विद्यापीठ में हिन्दी व अंग्रेज़ी काव्य के प्राध्यापक पद पर रहते हुए 1940 में वे ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रशासन विरोधी गतिविधियों के लिये गिरफ़्तार कर लिये गये और 1943 में मुक्त होने तक वाराणसी, आगरा और देवली में विभिन्न कारागारों में शचीन्द्रनाथ सान्याल, सोहनसिंह जोश, जयप्रकाश नारायण और सम्पूर्णानन्द जैसे ख्यातिनामों के साथ नज़रबन्द रहे और 19 दिन तक अनशन भी किया। जेल से छूटने पर उन्होंने अनेक फ़िल्मों में गीत लिखे और फिर 1953 से आकाशवाणी से जुड़ गये। इस बीच उनका लेखनकार्य निर्बाध चलता रहा।

11 मई 1947 को मुम्बई में उनका विवाह सुशीलाजी से हुआ और परिवार में तीन पुत्रियों व एक पुत्र का जन्म हुआ जिनमें से आदरणीय लावण्या जी का नाम तो हिन्दी ब्लॉगजगत में सभी ने सुना है।  (संलग्न चित्र में पण्डित नरेन्द्र शर्मा के विवाह के अवसर पर प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानन्दन पंत की उपस्थिति दिख रही है।)

विविध भारती कार्यक्रम के नामकरण की बात हो या दिल्ली एशियाड के स्वागत गीत की या टीवी शृंखला महाभारत की परिकल्पना और दिग्दर्शन की, पण्डित जी का स्पर्श आज भी किसी न किसी रूप में हमारे साथ है। आज उनके प्रयाणदिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि!

 
1971 की फ़िल्म "फिर भी" से पंडित जी का एक दुर्लभ गीत, मन्ना डे के स्वर में
(आभार यूट्यूब व MrMANNADEY)

ज्योति कलश छलके
(पण्डित नरेन्द्र शर्मा)

ज्योति कलश छलके
हुए गुलाबी, लाल सुनहरे

रंग दल बादल के
ज्योति कलश छलके

घर आंगन वन उपवन उपवन
करती ज्योति अमृत के सींचन
मंगल घट ढल के
मंगल घट ढल के 
ज्योति कलश छलके

पात पात बिरवा हरियाला
धरती का मुख हुआ उजाला
सच सपने कल के
सच सपने कल के
ज्योति कलश छलके

ऊषा ने आँचल फैलाया
फैली सुख की शीतल छाया
नीचे आँचल के
नीचे आँचल के 
ज्योति कलश छलके

ज्योति यशोदा धरती मैया
नील गगन गोपाल कन्हैया
श्यामल छवि झलके
श्यामल छवि झलके
ज्योति कलश छलके

अम्बर कुमकुम कण बरसाये
फूल पँखुड़ियों पर मुस्काये
बिन्दु तुहिन जल के
बिन्दु तुहिन जल के
ज्योति कलश छलके

* सम्बन्धित कड़ियाँ *
* आज के बिछुड़े न जाने कब मिलेंगें ~ लावण्या जी
* पण्डित नरेन्द्र शर्मा की ओजस्वी कविता - रथवान
* पंडित नरेन्द्र शर्मा - कविता कोश पर

4 comments:

  1. लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` Says:


    प्रिय अनुराग भाई
    आपने पूज्य पापाजी को श्रध्धा सुमन देते हुए
    इतना सुंदर और भाव पूर्ण आलेख लिखा है
    उसके लिए आपका बहुत बहुत आभार ..
    स्नेह सहित आशिष
    - लावण्या

  2. सुधाकल्प Says:

    पंडित नरेंद्र शर्मा को हार्दिक श्रद्धांजलि ।

  3. vedvyathit Says:

    bndhu aap ka hardik aabhar vykt krta hoon kripya swikar kren vsath hi rngotsv kii ki bhut 2 shubhkamnaye aap ko privar shit hain swikaren

  4. Arvind Mishra Says:

    कालजयी रचनाकार को शत शत नमन