पास रहकर भी कोई [संगीतकार के स्वर में - २]

संगीतकारों द्वारा गाये गए गीतों एक पिछली पोस्ट में मैंने जतिन पंडित का गाया हुआ कर्णप्रिय गीत "रूठ के हमसे कहीं" प्रस्तुत किया था. उसी श्रंखला में आज सुनिए जतिन के स्वर में ही गाया हुआ मधुर गीत "पास रहकर भी कोई पास न हो."

सन २००२ की इस फिल्म का नाम है "तुम जियो हज़ारों साल"

17 comments:

  1. निर्मला कपिला Says:

    वाह अनुराग जी कमाल की प्रस्तुति धन्यवाद्

  2. डॉ. मनोज मिश्र Says:

    बहुत सुंदर.

  3. के सी Says:

    वैसे मैं आकाशवाणी जैसे माध्यम में बीस साल से काम कर रहा हूँ तो ऐसी अद्भुत और संग्रहणीय रचनाओं से सामना हो जाता है किन्तु आपके ये प्रयास इन्हें वैश्विक बनाते हैं. साधुवाद.

  4. Urmi Says:

    आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!
    बहुत बढ़िया !

  5. Pushpendra Singh "Pushp" Says:

    इस सुन्दर गीत मै सुन्दर आवाज़
    बहुत बहुत बधाई ......................

  6. वन्दना अवस्थी दुबे Says:

    बहुत सुन्दर. मनभावन.

  7. Pushpendra Singh "Pushp" Says:

    behad karn priy sangit
    bahut bhaut abhar

  8. Pushpendra Singh "Pushp" Says:

    सुन्दर आवाज़ में अच्छा गीत
    बहुत बहुत आभार

  9. निर्मला कपिला Says:

    ाज दोबारा आयी हूँ इस गीत को सुनने। पता नहीं इस ब्लाग पर पहले मेरी नज़र क्यों नहीं गयी धन्यवाद्

  10. Pushpendra Singh "Pushp" Says:

    madhur awaz me sundar geet
    abhar

  11. Pushpendra Singh "Pushp" Says:

    बहुत सुंदर गीत
    धन्यवाद ................

  12. देवेन्द्र पाण्डेय Says:

    दिल भला किस तरह...वाह!
    ..आभार.

  13. Archana Chaoji Says:

    waah!!!yahaa to khajana lagata hai ... pahale kabhi nahi suna .....bahut badhiya geet ......dhanywaad .......

  14. ज्योति सिंह Says:

    kamaal ki prastuti ,saath hi madhur geet bhi sune

  15. बेनामी Says:

    पास रहकर भी कोई पास न हो ........दिल का उदास होना तो स्वाभाविक है पर एक बात बताइये अनुरागजी आप ये गाने लाते कहाँ से हैं ?
    हिंदी फिल्म्स के बेस्ट सोंग्स का कलेक्शन मेरे पास है ,गज़लों और भजनों का भी,पर जतीन का गया ये गाना मैं पहली बार सुन रही हूँ.
    शायद ज्यादा लोकप्रिय नही हो पाया था.

  16. स्वप्न मञ्जूषा Says:

    पास रह कर भी कोई पास न हो....
    बहुत मधुर गीत ... कभी मैंने सुना नहीं था...ह्रदय से आभारी हूँ सुनवाया आपने....
    फिर आउंगी....पक्का... सुनने ने लिए...

  17. सतीश पंचम Says:

    आज कई गीत सुने आपके ब्लॉग पर सभी अच्छे लगे। मस्त।